07/09/2025
रुद्रपुर पुलिस और एएनटीएफ ने 25 किलो गांजे के साथ युवक को दबोचा

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार रात 25.9 किलो गांजे के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय और कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार देर रात गश्त पर थी। इस बीच सरस्वती विहार क्षेत्र में पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखाई दी। शक होने पर टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। चालक ने अपना नाम सुशील साहनी पुत्र रामबरन साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार हाल निवासी भूरारानी बताया। कार की तलाशी लेने पर टीम को 25.900 किलो गांजा मिला। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी गांजा बिलासपुर से लेकर अपनी बहन के घर भूरारानी ला रहा था। मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।