
पौड़ी(आरएनएस)। सेवानिवृत कर्मचारी संगठन की बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्टूबर में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन कार्यालय में आयोजित में टिहरी के देवप्रयाग तहसील से सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सूरज पाल सिंह रावत ने बताया कि वह बीते जून को सेवानिर्वित हुए लेकिन अभी तक उनके देयकों का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे उनको आर्थिकी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्णय लिया कि इस संबंध में जल्द ही जिलाधिकारी टिहरी को पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी देयकों का भुगतान नहीं होने पर विभाग को ब्याज सहित धनराशि लौटानी होगी, जिसके लिए संगठन को अग्रिम कारवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी सूरज पाल सिंह रावत, जितेंद्र थपलियाल, ठाकुर सिंह नेगी, प्रदीप अधिकारी आदि ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, सचिव सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, जसपाल रावत, बिक्रम सिंह राणा, सोहन सिंह असवाल, चंदन सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, श्रीधर पंवार, सूर्य प्रकाश भट्ट, केदार सिंह गुसाईं, जितेंद्र थपलियाल, दुर्गा प्रसाद घिल्डियाल, नरेशचंद्र नौडियाल आदि शामिल रहे।