फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव 21 को

फार्मासिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव 21 को

रुद्रपुर(आरएनएस)।  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपदीय बैठक रविवार को जिला चिकित्सालय सभागार में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 21 सितम्बर को अधिवेशन व नई कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि तय की गई। बैठक में संविधान संशोधन सुझावों पर चर्चा हुई। जिला फार्मेसी अधिकारी आरएस अधिकारी ने संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया, जबकि सलाहकार डीके जोशी ने संगठन हित में विचार रखे। फार्मासिस्टों ने एसीआर समय पर पूर्ण करने, जीपीएफ व सर्विस बुक रखरखाव, 10-15-26 वर्ष की सेवा अवधि पर एसीपी लाभ, वर्ष 2009 में नियुक्त कार्मिकों को 5400/125 ग्रेड पे, सेवानिवृत्त कार्मिकों के भुगतान, समय पर डीपीसी और कार्यकारी काउंसिल गठन जैसी मांगें रखीं। मंडलीय संचालक प्रेम शंकर सिंह ने सभी को अधिकारों के प्रति संगठित और जागरूक रहने का आग्रह किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल और केसी विश्वकर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ अध्यक्ष अनूप रावत, प्रांतीय उपाध्यक्ष पीएस राणा, मुख्य फार्मेसी अधिकारी विनोद भट्ट, संयुक्त मंत्री सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष चम्पा गोस्वामी, संदीप जोशी, ममता भटनागर, पूजा पंवार, राजीव वर्मा, जगदीप राणा, दिनेश टम्टा, एसपीएस रावत व योगेन्द्र, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जेके पंत, संगठन मंत्री केएन गोस्वामी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी एसबी पाठक आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..