कार खरीदने के नाम पर ढाई लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। कार खरीदने के नाम पर एक युवक के साथ ढाई लाख की धोखाधड़ी हो गई। आरोप है कि कार डीलर ने ऑनलाइन पेमेंट भी करवा लिया और कार भी नहीं दी। मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रंजीत मिस्त्री पुत्र गोविंद मिस्त्री निवासी संजय नगर खेड़ा वार्ड 11 थाना ट्रांजिट कैंप ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को नंदलाल कार बाजार के स्वामी करण ढाली निवासी अशोक नगर, बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) उनके घर आए और अपनी कार बाजार में खड़ी कार दिखाकर 2.50 लाख रुपये में सौदा तय किया। रंजीत ने उसी समय गूगल पे के माध्यम से पूरे ढाई लाख रुपये आरोपी को अदा कर दिए। आरोप है कि भुगतान के बाद न तो आरोपी ने कार दी और न ही रुपये लौटाए। आरोप है कि बार-बार रुपये मांगने पर आरण आरोपी उन्हें धमकी दे रहा है कि न तो वह कार देगा और न ही पैसे लौटाएगा। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..