
विकासनगर(आरएनएस)। सोमवार देर रात दर्रारीट बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे वन बीट सहायक से शराब के नशे में धुत कार सवार दो लोगों ने मारपीट कर दी। दोनों ने वन बीट सहायक की वर्दी फाड़ दी और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, वन बीट सहायक राशिद पुत्र गुलशेर निवाली ग्राम माजरी सभावाला की दर्रारीट बैरियर पर तैनात हैं। सोमवार दे रात वह विभागीय कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ दर्रारीट चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वन बीट सहायक के मुताबिक, चेकिंग के दौरान रात करीब 11 बजे एक कार सहारनपुर की तरफ से आई। जिसको टॉर्च के इशारे से रोककर वह नाम, पता पूछ रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक यूपी नंबर की कार आई और जिस कार को वह चेक कर रहे थे उसे पीछे से टक्कर मार दी। जब वन बीट सहायक ने उन्हें कार ठीक से चलाने के लिए कहा तो दो आरोपियों ने कार सड़क पर खड़ी कर दी और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। दोनों ने वन बीट सहायक की वर्दी फाड़ दी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और वनकर्मियों ने उसे बचाया। आरोपियों ने उसे वर्दी उतरवाने की धमकी दी। विकासनगर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों इकराम और शाहरुख निवासी धर्मावाला, थाना सहसपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।