गंगनहर में लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप

रुड़की(आरएनएस)।   क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप गंगनहर में मंगलवार को एक लावारिस बाइक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस बाइक की जांच-पड़ताल में जुट गई है और इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को गंगनहर का जलस्तर कम किया गया था, जिसके चलते सैदपुरा गांव के पास नहर में रेत निकालने का काम शुरू हुआ। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने नहर के अंदर एक बाइक को लावारिस अवस्था में पड़ा देखा। बाइक की स्थिति को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मंगलौर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को नहर से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं पाई गई। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि बाइक को नहर से बरामद कर लिया गया है। बाइक के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा हैं।

शेयर करें..