धौलादेवी में शिक्षकों ने अतिरिक्त कार्यभार त्यागा

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर विकासखंड धौलादेवी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों ने मंगलवार को अपना अतिरिक्त कार्यभार त्याग दिया। शिक्षक संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से आंदोलनरत है, लेकिन अब तक शासन और विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। शिक्षकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा और कोई भी शिक्षक अतिरिक्त प्रभार ग्रहण नहीं करेगा। उनका कहना है कि सरकार की उदासीनता से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। अतिरिक्त कार्यभार त्यागने वालों में ब्रजेश डसीला, बसंत कुमार भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह, खान उमैर असगर, किरण ज्योति, सुनीता राय, सुनीता नेगी, संजय सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार, विक्रम अनिरुद्ध प्रताप साह, रमेश चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडे, दिवेश, सुमन बोहरा, राजेंद्र लाल वर्मा, दीपक कुमार और निर्मला मेहता शामिल हैं।

शेयर करें..