
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि में अब कीमती उपहारों को भेंट करने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। गढ़वाल विवि के कुलपति श्रीप्रकाश सिंह के आदेशों पर कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने परिपत्र जारी किया है। उन्होंने गढ़वाल विवि के अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठकों और कार्यक्रमों में पहुंचने वाले गणमान्य अतिथियों को कीमती उपहार के बदले पुस्तकें भेंट करने को कहा है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में संस्थानों में पहुंचने वाले गणमान्य अतिथियों को गुलदस्ते, महंगे उपहारों के स्थान पर पुस्तकें, खादी रुमाल भेंट करने की आवश्यकता पर बल दिया है। बताया कि प्रधानमंत्री की बातों का अनुसरण करते हुए गढ़वाल विवि ने भी अब बैठकों और कार्यक्रमों में पहुंचने वाले अतिथियों को स्मृति चिन्ह, महंगे उपहार भेंट न कर पुस्तकें, खादी रुमाल एवं फूल भेंट किए जाने का निर्णय लिया है।