पौड़ी में बारिश से पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त

पौड़ी(आरएनएस)। बीते दिनों हुई भारी बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से जिले के पाबौ ब्लाक के कलूंण में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। जिले के नौली, धारकोट, नौडियाल गांव, घीडी, नानसू में ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। इन गांवों में ग्रामीण पेयजल के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों पर निर्भर है। भारी बारिश से क कफोलस्यूं में सुभाष मलासी के घर व शौचालय को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश व मलबा आने से उनके घर के पीछे 15 मीटर के लगभग भारी भूस्खलन के कारण आम रास्ता पूरा खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश हुई तो उनका पूरा मकान भूस्खलन की जद में आ सकता है। उन्होंने जल्द ही प्रशासन से राहत दिलाने की मांग की है। वही, उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र कलगड़ी, सैंजी, बुरांसी, ताल सहित सभी गांवों के लोगों को आपदा में बह गये जरूरी समान गैस सिलेंडर, जरूरी घरेलू सामान को जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराने की मांग की है। यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जल्द ही विद्युत, पेयजल सप्लाई जल्द सुचारू करने की मांग की। इस मौके पर उक्रांद के जिलाध्यक्ष पौड़ी अर्जुन नेगी, अंकित रावत ने भी सबदरखाल क्षेत्र में गंदे पेयजल की सप्लाई, कूड़े निस्तारण आदि की समस्या को हल करने की मांग उठाई।