सुरकंडा मंदिर में सीमित संख्या में ही मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश

नई टिहरी(आरएनएस)। प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोपवे संचालन शुरू होने के बाद से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता और भी बढ़ गई है। इसी क्रम में अब मंदिर परिसर में एक सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को भेजने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस संबंध में सुरकंडा मंदिर समिति और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ टिहरी महेश लखेड़ा ने बताया कि व्यापारियों और मंदिर समिति के सहयोग से कद्दूखाल में यातायात प्रबंधन तथा मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा सीजन और धार्मिक पर्वों पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति को हेड काउंट कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परिसर में श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या का आंकलन किया जा सके।