परचून की दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग और दबिश का सिलसिला तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में देघाट पुलिस ने सोमवार को एक परचून की दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने ग्राम कुमालेश्वर निवासी हरीश सिंह को अपनी दुकान में शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो पूरी और एक आधी बोतल मैकडॉवेल्स व्हिस्की, आठ बोतल क्वीन हाईस्पीड ड्रायजिन (दिल्ली मार्का) और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने हरीश सिंह के खिलाफ थाना देघाट में आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गणेश राणा, हेड कांस्टेबल मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी और कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।