सचिव ने किया बेनीताल में पर्यटन विकास के कार्यों का निरीक्षण

चमोली(आरएनएस)। पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव डीएस गर्ब्याल ने पिछले दिनों चमोली जिले के बेनीताल क्षेत्र का भ्रमण कर पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत बेनीताल में निर्माणाधीन एस्ट्रो विलेज परियोजना का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था जीएमवीएन को एस्ट्रो विलेज का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए और आगामी अक्तूबर माह में बेनीताल में एस्ट्रो इवेंट आयोजित किए जाने की योजना के संबंध में जिला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन संभावनाओं पर चर्चा की। कहा कि एस्ट्रो टूरिज्म से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को क्षेत्र के युवाओं को एस्ट्रो टूरिज्म से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।