आपदा प्रभावितों तक पहुंची रेडक्रॉस टीम, राहत सामग्री बांटी

उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री क्षेत्र में गत 28 जून को हुई भारी बारिश से प्रभावित हुए परिवारों को रेडक्रॉस की टीम ने राहत सामाग्री पहुंचाई है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाई वितरित की। रेडक्रॉस के चैयर मैन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में गत 28 जून की रात भारी बारिश हुई। इससे अलग-अलग स्थानों पर अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। इससे सिलाई बैंड के पास निवास कर रहे 19 मजदूर पूरी तरह प्रभावित हो गए। वहीं घटना में 9 मजदूर लापता हो गए थे। आपदा से प्रभावित हुए लोगों के लिए गत सप्ताह राज्य्पाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तरकाशी रेडक्रॉस को साहयता पहुँचाने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिावार को रेडक्रॉस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और प्रभावितों को जरूरी सामाग्री वितरित की। इस दौरान डीएम प्रशांत आर्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और प्रभावितों का हालचाल जानकर उन्हें राहत सामाग्री भेंट की। जोशी ने बताया कि प्रभावित मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयां दिए जाने के साथ ही एक-एक कम्बल, तिरपाल, व किचन किट दी गई। इस मौके पर रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि ओमकार बहुगुणा, सचिव रतनमनी भट्ट, सुनील थपलियाल, राजेश पैन्यूली, सुमन प्रदीप रावत, माधवेंद्र रावत अजीत असवाल, नवीन रावत आदि सदस्य मौजूद रहे।