मारपीट व अश्लील हरकतें करने के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। चुनावी बैठक के दौरान मारपीट व अश्लील हरकते करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के चलते बीते 9 जुलाई शाम 5 बजे गांव में चुनावी बैठक चल रही थी। इस दौरान उम्मीदवार ने उसके पुत्र से कोल्ड ड्रिंक मंगाई। इस पर अयान नामक युवक ने उसके पुत्र को गाली देनी शुरू कर दी। आरोप है कि महिला के पुत्र के विरोध करने पर अयान ने उसके साथ मारपीट की। उसके पुत्र ने घर आकर घटना की जानकारी दी। तब वह और उसके पति घटना की जानकारी लेने मौके पर गए। आरोप है कि तब अयान, फैजी, समीर फैज, हसीब ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला, पुत्र व पति को पीटा व महिला के साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकते की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।