युवक के पेट में चाकू घोंपने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। मामूली कहासुनी होने पर युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या का प्रयास करने के दोनों आरोपी चार दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। लक्सर से सटे रायपुर गांव निवासी नसीब खान का बेटा सोनू इसी सात जुलाई की शाम को अपने खेत से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के बाजिद पुत्र असलम व सद्दाम पुत्र खलील खड़े थे। किसी बात को लेकर सोनू की उनसे कहासुनी हो गई। इस पर उनमें से एक ने सोनू को पकड़ लिया और दूसरे ने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया। इससे लहूलुहान होकर सोनू नीचे गिर गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग आए, तो दोनों उसको छोड़कर भाग गए। बाद में परिजन घायल सोनू को लक्सर लाए, जहां से उस हायर सेंटर रेफर कर दिया था। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसके पिता नसीब खान ने दोनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। शुक्रवार रात आखिरकर पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार, सिपाही मोहन खोलिया, किशोर नेगी व राजेंदर चौहान शामिल थे।