बारिश ने बिगाड़ा बाजार का संतुलन, अल्मोड़ा में सब्जियों के दाम बढ़े

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ खेत और बाजार दोनों की रफ्तार पर असर डाला है। एक ओर खेतों में खड़ी सब्जियां सड़ने लगी हैं, वहीं दूसरी ओर थोक मंडियों में आपूर्ति घटने से खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। अल्मोड़ा में सब्जियों की आपूर्ति मुख्य रूप से हल्द्वानी से होती है, लेकिन भारी बारिश के कारण कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में सब्जियों की आमद में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। इस कारण न केवल हल्द्वानी में व्यापार प्रभावित हुआ है, बल्कि उसका असर अल्मोड़ा की रसोइयों तक भी पहुंच गया है। सब्जियों की नियमित मांग बनी हुई है, लेकिन वर्षा के चलते कई क्षेत्रों से आपूर्ति बाधित हो रही है। खेतों में पानी भरने और फसलों के सड़ने के कारण टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी जैसी प्रमुख सब्जियों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से परिवहन व्यवस्था भी चरमरा गई है, जिससे मंडियों तक माल पहुंचाना चुनौती बन गया है। इन हालातों का असर अब सीधे उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। अल्मोड़ा में सब्जियों की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई है, जिससे आम आदमी का रसोई बजट गड़बड़ा गया है। खासकर रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों की दरों में उछाल ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। प्रभावित आपूर्ति श्रृंखला और मौसम की मार से फिलहाल राहत की उम्मीद कम दिखाई दे रही है। अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा, तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।