
हरिद्वार(आरएनएस)। ई-रवन्ना में कूटरचना कर खनन सामग्री की ढुलाई किए जाने के मामले में श्यामपुर पुलिस ने भवन सामग्री के सप्लायर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खनन अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तारी कर ली। इसके साथ ही फर्जी ई-रवन्ना तैयार करने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं। खनन निरीक्षक काजिम रजा ने लालढांग क्षेत्र से लौट रहे एक डंपर को जांच के लिए रोका था। चालक की ओर से दी गई रॉयल्टी रसीद की जांच में पता चला कि ऑनलाइन ई-रवन्ना प्रणाली के माध्यम से जारी दस्तावेजों में तकनीकी छेड़छाड़ कर नकली रसीद तैयार की गई थी। इस फर्जी रसीद के जरिए शासन को राजस्व की हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया और इसके आधार पर वादी पर अतिरिक्त रॉयल्टी दंड भी लगाया जा सकता था।