रुद्रपुर/सितारगंज(आरएनएस)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में अब महिला चिकित्सक सेवाएं देंगी। वर्तमान में सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में तीन महिला चिकित्साधिकारी तैनात हैं। तीनों महिला चिकित्साधिकारियों को सप्ताह में दो-दो दिन सेवाएं देनी होंगी। सोमवार को शक्तिफार्म भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से पीएचसी शक्तिफार्म में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की थी। क्षेत्रवासियों ने मंत्री बहुगुणा को बताया कि महिलाओं को इलाज के लिए सितारगंज जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत होती है। मंत्री बहुगुणा के निर्देश पर सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिद्धीकी को सोमवार व मंगलवार, डॉ. जेबा मोईन को बुधवार व गुरुवार, डॉ. संदीप कौर को शुक्रवार व शनिवार को शक्तिफार्म में सेवाएं देने के आदेश जारी किये हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सितारगंज व शक्तिफार्म में और चिकित्सकों की तैनाती होगी। ताकि भविष्य में इलाज के लिए मरीजों को रेफर नहीं करना पड़े। स्वास्थ्य व शिक्षा बेहतर करना उनकी प्राथमिकताओं में है।

Posted inऊधम सिंह नगर