टोंस नदी में लापता हुए युवक का शव मिला

विकासनगर । बीते शुक्रवार 22 जनवरी को टोंस नदी में लापता हुए युवक का शव पुलिस ने बरामद कर दिया है। गत शुक्रवार को पीयूष 18 वर्ष पुत्र दलीप सिंह निवासी तरगडी रोहडू जिला शिमला हिमाचल प्रदेश त्यूणी अपने चार साथियों के साथ आया था। गैस गोदाम के पास उसने अचानक टोंस नदी में छलांग लगा दी थी। जिसके बाद वह नदी में लापता हो गया था। तब से ही एसडीआरएफ, थाना पुलिस और जल पुलिस की टीम युवक को तलाश रही थी। 26 जनवरी देर शाम को मृतक पीयूष का शव टोंस नदी के किनारे बराम हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!