
काशीपुर(आरएनएस)। चोरी की तीन बाइकों के साथ दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर आसपास के थानों में पहले भी 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सूचना पर पॉलीटेक्निक के पास स्थित कब्रिस्तान के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम रितेश कुमार पुत्र तेजपाल निवासी काली माता मंदिर रोड मोहल्ला भूख सिंह जसपुर व दूसरे ने अपना नाम विशाल दिवाकर उर्फ कालू पुत्र रघुवीर दिवाकर निवासी सैनिक कॉलोनी पशुपति विहार थाना आईटीआई बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की। एक बाइक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से व दूसरी बाइक आईटीआई थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। तीसरी बाइक के बारे में जानकारी की जा रही है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं।





