
पौड़ी(आरएनएस)। बाजार में घूम रही लड़कियों पर चार युवकों द्वारा अश्लील टिप्पणियां किए जाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कोतवाली श्रीनगर को सूचना मिली थी कि चौरास क्षेत्र में कुछ युवक लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिससे माहौल खराब हो सकता है और आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान ईशान, मोहम्मद मोसिन, आदिल और अरमान के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ लड़कियों के साथ अभद्रता करने, शांति भंग करने और माहौल खराब करने के आरोप में बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपितों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की शपथ ली है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।