हरिद्वार बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण ध्वस्त

ऋषिकेश(आरएनएस)। चारधाम यात्रा रूट हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मंगलवार को प्रशासन ने नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क के किनारों पर झोपड़ी आदि डालकर किए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि कई अतिक्रमणकारियों की कुर्सी-मेज तक नगर निगम ने जब्त कर ली। अभियान के दौरान बाईपास मार्ग पर अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही। मंगलवार दोपहर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। हरिद्वार बाइपास मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक से टीम निकली, तो यहां सड़क किनारे खड़ी ठेलियों को हटाया गया। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास सड़क के किनारों पर बनी झोपड़ियों आदि को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया गया। मार्ग पर मनसा देवी के चले अभियान में 24 से ज्यादा अतिक्रमण कारियों को हटा गया। इसी बीच कई अतिक्रमणकारियों के काउंटर और अन्य सामान को निगम की टीम ने जब्त भी किया। तहसीलदार ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें यात्रा रूटों से अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। बताया कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर संबंधित को कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बुधवार को भी उन्होंने नगर क्षेऋ में अभियान चलाने की बात कही। टीम में एसएसआई विनोद कुमार, एसआई आरएस कपरूवाण, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, पीडब्ल्यूडी विनोद भारती आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!