
चालक चलते ट्रक से कूदकर हुआ फरार
रुद्रपुर। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रामपुर निवासी महिला की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। जिससे काशीपुर रोड पर जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था शुरू की। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को थाना अजीमनगर रामपुर निवासी बेचा अपनी पत्नी बख्तावर (45) व बहनोई इस्तफाक के साथ रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज से मिलने आए थे। दोपहर तीन बजे वह अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के बाद बाइक संख्या 22 एके 4828 से वापस अजीमनगर को लौट रहे थे। इसी बीच काशीपुर रोड स्थित गावा चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार बख्तावर छिटककर ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इससे काशीपुर रोड पर लोगों का जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते वहां पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कोतवाल एनएन पंत, टीआई विजय विक्रम के साथ ही पुलिस कर्मी पहुंचे और जानकारी ली। बाद में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया और यातायात व्यवस्था सुचारू की। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ यातायात-सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यातायात कांस्टेबल की तत्परता से बचा बड़ा हादसा: रविवार दोपहर गावा चौक पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे बख्तावर की मौत हो गई। इसका पता चलते ही चालक ने चलते ट्रक से कूद मारी और फरार हो गया। जिससे ट्रक हाइवे पर बिना चालक के ही चलने लगा। गनीमत रही कि पास में ही डयूटी में तैनात कांस्टेबल सुरेश जोशी को घटना की जानकारी हुई तो वह ट्रक के पीछे भागे और उसमें चढक़र ट्रक रोक लिया। समय रहते कांस्टेबल जोशी ट्रक को न रोकते तो शायद कई और वाहन बिना चालक के ट्रक की चपेट में आ सकते थे।