18/03/2025
विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से एक लाख की ठगी

काशीपुर(आरएनएस)। विदेश भेजने के नाम पर एक लाख की ठगी का आरोप एक महिला पर मंगलवार को कोतवाली पहुंचे दो युवकों ने लगाया है। केलाखेड़ा के वार्ड एक निवासी रिजवान अली और असद ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर 2024 को उन्होंने चकरपुर रोड स्थित एक इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को न्यूजीलैंड का वीजा लगवाने को 50-50 हजार रुपए दिए। पर उन्होंने अभी तक वीजा नहीं लगाया और न ही पैसे लौटाए। युवकों ने बताया कि महिला ने इमीग्रेशन कार्यालय भी बंद कर दिया है। दोनों युवकों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और उसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।