झंडा मेला के उपलक्ष्य में 95 यूनिट रक्तदान

देहरादून(आरएनएस)।   ऐतिहासिक झंडा मेला के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें 95 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री महंत देवेंद्र दास महाराज ने श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा किए जा रहे रचनात्मक सेवा कार्यो और समिति के सदस्यों की प्रशंसा की। कहा कि समाज में ऐसे बहुत सेवा कार्य है जैसे प्रकृति पर्यावरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो मिलजुल कर किए जा सकते हैं। जिनसे समाज का भला हो सके। इस दौरान पूर्व मेयर सुनील गामा, अन्य पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा,समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, आचार्य विपिन जोशी, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, नितिन अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति, आयुष जैन, गौरव जैन, राहुल माटा, पुनित जैन, हेमराज अरोड़ा, विक्रम चौधरी, सुशील वाधवा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!