खटीमा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शिव कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर 108 से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को वार्ड नंबर 17 में आम की बगिया में एक युवक का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की शिनाख्त 18 वर्षीय अनुराग वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा निवासी निसारा नगरिया तहसील जहानाबाद पीलीभीत के रूप में हुई। युवक अपने मौसा सत्यपाल के यहां पिछले दो माह से रह रहा था। सोमवार तड़के अनुराग बिना बताए घर से चला गया था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वार्ड 17 के सभासद प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवक पहले झांसी में काम करता था और दो माह से काम नहीं मिलने से परेशान बताया जा रहा था। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!