पोस्ट मास्टर व डाक सेवकों की नियुक्ति मंडल स्तर पर की जाए : महेंद्र भट्ट

देहरादून। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों की नियुक्ति पूर्व की भांति मंडल स्तर पर करने की मांग उठाई। राज्यसभा में उन्होंने बुधवार को इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इन पदों पर स्थानीय युवाओं का ही चयन किया जाना चाहिए। दरअसल पिछले साल हुई पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों की नियुक्ति में अन्य प्रदेशों के कई ऐसे युवाओं का चयन हो गया था जो स्थानीय बोली भाषा के साथ ही परिस्थितियों से भी अनविज्ञ थे। इनमें से कई युवाओं ने ज्वाइन भी नहीं किया। महेंद्र भट्ट ने इस विषय को संसद में उठाते हुए कहा कि पूर्व में पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों की नियुक्ति ब्लॉक कैडर के आधार पर होती थी। जिससे स्थानीय युवाओं का ही चयन होता था। लेकिन इस बार संचार विभाग की ओर से आयोजित परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर हुई जिसमें देशभर के युवाओं का चयन इन पदों के लिए हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार पोस्ट ऑफिसों को तकनीकी से जोड़ने का काम कर रही है। राज्य में भी बड़ी संख्या में तकनीकी रूप से दक्ष युवा हैं। ऐसे में इन युवाओं को पोस्ट मास्टर और डाक सेवाओं जैसे पदों पर नियुक्ति दी जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए मानकों में बदलाव की मांग भी उठाई।

error: Share this page as it is...!!!!