
अल्मोड़ा। ‘गरिमामय जीवन, महिला अधिकार’ विषय पर शनिवार को नगर निगम सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि ख़गमरा वार्ड की नव-निर्वाचित पार्षद श्रीमती मधु बिष्ट रहीं, जबकि अध्यक्षता जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पाण्डे ने की। मंच पर महिला समिति अल्मोड़ा की सचिव मंजू पंत, आशा फेसिलेटर ममता वर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता आशा भारती भी मौजूद थीं। वक्ताओं ने कहा कि सम्मानजनक जीवन हर महिला का अधिकार है, जिसके लिए भूख, गरीबी, महंगाई, बेरोज़गारी और हिंसा से मुक्ति ज़रूरी है। उन्होंने संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण बिल लागू न करने को महिला विरोधी नीति बताया और बजट में जेंडर बजट कटौती की आलोचना की। वक्ताओं ने उपभोक्तावादी संस्कृति और पाखंडी बाबाओं द्वारा महिलाओं को गुमराह करने पर चिंता जताई। साथ ही, उत्तराखंड में लागू यूसीसी कानून को महिला स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए इसे खारिज़ करने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के अधिकारों और सम्मानजनक जीवन के लिए एकजुट संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया।







