पदोन्नति में शिथिलता पर सीएम धामी का जताया आभार

देहरादून(आरएनएस)। कैबिनेट से पदोन्नति में शिथिलता का लाभ देने के फैसले पर मुहर लगने पर कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। सभी कर्मचारी संगठनों ने लंबे समय पुरानी मांग के पूरा होने पर सीएम धामी को धन्यवाद दिया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूरे मंत्रिमंडल के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिषद से किए वादे को पूरा कर दिया है। कर्मचारियों को सीएम की ओर से आश्वासन दिया गया था कि उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। अब इस मांग के पूरा होने से कर्मचारियों के लिए प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे।
महामंत्री गुड्डी मटूडा ने कहा कि पदोन्नति में शिथिलता का लाभ मिलने से उन सभी कर्मचारियों को लाभ मिल पाएगा, जो प्रमोशन को समय सीमा पूरी नहीं कर पा रहे थे। कहा कि कई विभागों में बड़ी संख्या में प्रमोशन के पद खाली हैं। तय समय अवधि पूरी न होने के कारण प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। इससे विभाग में कामकाज प्रभावित हो रहा है। अब कैबिनेट के फैसले के बाद प्रमोशन का रास्ता खुलेगा।
बैठक में राकेश प्रसाद ममगाईं, हीरा बल्लभ जोशी, रमेश चंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, मनोज अवस्थी, आशीष कोठारी, वीरेंद्र रौथाण, सुमित्रा पंत, चित्रा राणा, हेमलता भंडारी, वंदना भट्ट, विजया कंडारी, रणिता विश्वकर्मा, निमिशा शर्मा, प्रदीप शर्मा, सत्यप्रकाश, अमित बहुखंडी, संदीप केशरवाल, सतेंद्र नेगी, नरेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश तिवारी मौजूद रहे।