शादी समारोह से किशोरी को उठा ले गया युवक

रुड़की(आरएनएस)। ग्राम भक्तों वाली में अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में आई 16 वर्षीय किशोरी को कार सवार कुछ युवक उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार रात की है। नाबालिग के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन ग्राम भक्तों वाली में एक विवाह में अपनी बुआ के यहां आई थी। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अमन कुमार निवासी ग्राम फेरूपुर हरिद्वार अपने कुछ साथियों के साथ कार से आया और उसकी बहन को उठाकर ले गया है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त के खिलाफ इसी नाबालिग को लेकर पूर्व में भी थाने में पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज है। इस समय अमन जमानत पर बाहर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रही है।