तदर्थ शिक्षकों को विनियमितीकरण का लाभ मिलेगा

देहरादून। उत्तराखंड के सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में तैनात तदर्थ शिक्षकों को विनियमितीकरण का लाभ मिलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं। शुक्रवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके उनियाल ने पत्र जारी करते हुए तदर्थ शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किए। शिक्षा विभाग में तय व्यवस्था के अनुसार समय-समय पर उन तदर्थ शिक्षकों को विनियमितीकरण का लाभ दिया जाता है, जो विभाग की ओर से तय मानकों के हिसाब से अर्हता पूरी करते हैं।
सहकारी बैंकों के खाताधारक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब शिक्षक अपने वेतन और डीए का 35 फीसद तक ऋण बैंक से उठा सकेंगे। अभी तक यह सीमा 25 फीसद थी। बैंकिंग व्यवसाय को बढ़ावा देने और शिक्षकों को बैंकिंग सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाने के लिए निबंधक सहकारिता ने कैश क्रेडिट कर्मचारी ऋण की सीमा बढ़ाई है। लंबे समय से शिक्षक और खुद सहकारी बैंक के कर्मचारी इस सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।