आरकेडिया टी एस्टेट कंपनी प्रबंधक के साथ मारपीट

देहरादून(आरएनएस)। आरकेडिया टी एस्टेट कंपनी के प्रबंधक ने कुछ लोगों के अवैध तरीके से पेड़ काटने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टी एस्टेट कंपनी के प्रबंधक नीरज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि घटना बीते 12 फरवरी की है। नीरज शर्मा ने कहा पुरानी नर्सरी में पेड़ काटे जाने की सूचना मिली। वह सुरक्षा कर्मियों संग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां विजेंद्र उर्फ माठू, राजेंद्र, शुभम, शिवराम, मेवालाल, दिनेश और अमन समेत 8-10 लोग झोपड़ी से हाथों में डंडे लेकर बाहर आए और गाली-गलौच, मारपीट व धमकी देने लगे। इस दौरान एक दो कारों से भी मौके पर पहुंचे लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि विजेंद्र माठू ने हाथ में तलवार ली हुई थी। बसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।