अल्मोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाखाश: संचालनगीत प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा नगर द्वारा शाखाश: संचालनगीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर की 11 शाखाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर कार्यवाह कुंवर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संघ की प्रतिदिन होने वाली शाखाओं में स्वयंसेवकों द्वारा संचालनगीत का अभ्यास किया जाता है। उसी अभ्यास को प्रस्तुत करने के लिए स्वयंसेवकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संभाग निरीक्षक प्रकाश पंत ने की, जबकि विभाग कार्यवाह तारादत्त भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमें अपनी शाखाओं को और अधिक सशक्त बनाना है तथा समाज निर्माण के कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से पंच परिवर्तन के संकल्प को अपनाने और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक इसे पहुंचाने की अपील की। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी निशु बहुगुणा को सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का गौरव और बढ़ा। कार्यक्रम में जिला संघचालक किशन गुरुरानी, विभाग व्यवस्था प्रमुख बद्रीविशाल, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी, विभाग प्रचारक कमल, जिला प्रचारक आशुतोष, नगर प्रचारक विरेन्द्र, शारीरिक प्रमुख दीपक, तथा अन्य सम्मानित सदस्य राजेश, सुरेश काण्डपाल, अनिल, मनीष, आशीष, आयुष और विक्रम आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!