
अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड शासन द्वारा वनाग्नि रोकथाम और नियंत्रण को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने और प्रभावी नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पैरामिलिट्री फोर्स और आपदा क्यूआरटी सहित अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वनाग्नि को आपदा घोषित किया गया है, जिसके तहत जिलाधिकारी ने भी आवश्यक आदेश जारी किए हैं। इस योजना के तहत विभिन्न सुरक्षा बलों को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि जंगलों में आग लगने की घटनाओं को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम में जनपद के किसी भी हिस्से में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वनाग्नि नियंत्रण के लिए सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए और हरसंभव प्रयास किए जाएं, जिससे जंगलों को आग से बचाया जा सके।