
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेंद्र पींचा के निर्देशन में जिलेभर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जारी है। अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी यातायात, थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर प्रभारियों को जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में, थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में मंगलवार को बाड़ेछीना तिराहे पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पुलिस टीम के सहयोग से चिकित्सकीय टीम ने वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण से संबंधित नियमों, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रशमन शुल्क (कॉम्पाउंडिंग फीस) के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया।






