वीएल स्मॉल टूल किट के उत्पादन और विक्रय के लिए हुआ करार

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने जय जनरल इंजीनियरिंग वर्क्स, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के साथ वीएल स्मॉल टूल किट के उत्पादन और विक्रय के लिए एक महत्वपूर्ण करार किया है। मंगलवार 11 फरवरी को हुए इस समझौते का उद्देश्य पर्वतीय कृषि के लिए उपयुक्त, कुशल और लागत प्रभावी कृषि यंत्रों का उत्पादन और प्रसार सुनिश्चित करना है। वीएल स्मॉल टूल किट में शामिल यंत्रों को विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। ये उपकरण परंपरागत कृषि यंत्रों की तुलना में अधिक कुशल, उपयोग में सरल और टिकाऊ हैं। इन यंत्रों के प्रयोग से किसानों का श्रम कम होता है, साथ ही समय और ऊर्जा की भी बचत होती है। निराई-गुड़ाई जैसे कृषि कार्यों के लिए विशेष रूप से उपयोगी इन उपकरणों को पूरी तरह से लोहे से निर्मित किया गया है, जिससे ये अधिक मजबूत और दीर्घकालिक उपयोग के लिए उपयुक्त बन जाते हैं। इसके अलावा, ये यंत्र पर्यावरणीय सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रभावी हैं। संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मी कान्त ने इस अवसर पर कहा कि यह करार पर्वतीय कृषि कार्यों को सरल और अधिक उत्पादक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन उन्नत यंत्रों के प्रसार से न केवल किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि पर्वतीय कृषि क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेगा।