स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को सिर्फ लाभ, नहीं कोई नुकसान

रुद्रपुर(आरएनएस)। मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर की विशेषताओं और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ताओं को हर माह की बिजली खपत का सटीक और तत्काल पता चलेगा, जिससे वे अपनी खपत पर ध्यान दे सकेंगे और अनावश्यक खर्च को कम कर सकेंगे। इसके अलावा, मीटर रीडिंग और बिलिंग में होने वाली गलतियों से भी बचा जा सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं को कोई भी अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत विभाग को भी अपने कार्य में पारदर्शिता और सटीकता मिलेगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को केवल लाभ ही होगा, कोई भी नुकसान नहीं होगा। इस कदम से विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में तकनीकी सुधार और उपभोक्ताओं के लिए एक सशक्त समाधान उपलब्ध होगा, जो उनके जीवन को आसान बनाएगा और बिजली वितरण प्रणाली में सुधार करेगा।