नगर निगम रुद्रपुर और हल्द्वानी को मिलेगा प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के शहरी विकास विभाग की ओर से शहरों को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को केंद्र ने सराहा है। प्रदेश के नगर निगम रुद्रपुर और हल्द्वानी को स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार-2024 के लिए चुना गया है। रुद्रपुर नगर निगम को कचरे के ढेर को एक सुंदर स्थान में उल्लेखनीय रूप से बदलने के साथ-साथ अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए चुना गया है। जबकि हल्द्वानी नगर निगम को शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने में महिला स्वयं सहायता समूह, बैंणी सेना के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। स्कॉच समूह 15 फरवरी को दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये पुरस्कार प्रदान करेगा। समूह के प्रबंध निदेशक ने शहरी विकास विभाग के निदेशकों और रुद्रपुर, हल्द्वानी के नगर आयुक्तों को समारोह में भाग लेने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। इस उपलब्धि को देशभर के 75 शहरों की स्वच्छता सफलता की कहानियों में पहले ही शामिल किया जा चुका है।
इस उपलब्धि पर शहरी विकास मंत्री, सचिव शहरी विकास, निदेशक एवं अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय की ओर से संबंधित नगर निकायों को इन अभिनव प्रयासों के लिए बधाई दी गई है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें आशा है कि अन्य नगर निकाय भी इनका अनुसरण करते हुए अपने नगर निकायों में भी अभिनव प्रयास करेंगे और अपने नगर निकायों एवं प्रदेश को स्वच्छता के उच्च मानकों में स्थापित करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!