एक दिन में 13 फीसदी उछला टाटा मोटर्स का शेयर

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार में सबको हैरान कर दिया। कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी की बढ़त के साथ 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में चर्चा थी कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी करने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में टाटा की फसिलिटीज का इस्तेमाल करके गाडिय़ां बनाएगी और बेचेगी।
अफवाहों में यह भी कहा जा रहा था कि टेस्ला ने इसके लिए जरूरी काम कर लिया है और भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने के लिए टाटा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबसे उपयुक्त पाया है। इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, इसलिए इन अफवाहों की पुष्टि नहीं हो सकती है। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है जिसका मार्केट कैप 800 अरब डॉलर है।
शेयरों में तेजी
लेकिन इन अफवाहों के दम पर टाटा मोटर्स का शेयरों में भारी तेजी आई और उसने अपर सर्किट छू लिया। एनएसई पर यह 12.64 फीसदी की छलांग लगाकर 223.20 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर इसमें 11.11 फीसदी की तेजी आई ओर यह 220.10 रुपये पर पहुंच गया। मार्च से यह शेयर 250 फीसदी चढ़ चुका है और निवेशकों की कमाई तीन गुना से ज्यादा बढ़ी है।
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की वजह यह है कि उसके घरेलू कारोबार और जेएलआर बिजनस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 53430 यूनिट रही जो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी अधिक है। टेस्ला पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार मे एंट्री करने की फिराक में है। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में कहा था कि टेस्ला 2021 में भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी।