बीमा क्लेम निर्धारण में भ्रम पर कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश
देहरादून(आरएनएस)। बीमा कंपनी की ओर से क्लेम निर्धारण में उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को कैंप कार्यालय में बीमा भुगतान पर आभार जताने आए किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि इस मामले में बीमा कंपनी की गलती पाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में कमेटी का गठन करने के साथ ही केंद्र सरकार को भी पत्र भेजा जा रहा है।
कृषि मंत्री के हाथी बड़कला स्थित आवास पर उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और बड़कोट के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को मिलने पहुंचा। किसानों ने फसल बीमा के क्लेम पर तत्काल संज्ञान लेने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया। कहा कि कृषि मंत्री के प्रयासों से ही उनका फसल बीमा क्लेम का भुगतान संभव हो पाया है। उन्हें बड़ी राहत मिली है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। सेब के फसल बीमा का वर्ष 2023- 24 का अभी तक 4960 किसानों के खातें में 32 करोड़ रुपए क्लेम भुगतान किया जा चुका है। शेष प्रक्रिया गतिमान है। किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बीमा कंपनी के क्लेम निर्धारण में उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। एक कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बीमा कंपनी की गलती पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में भारत सरकार को भी पत्र भेजने के निर्देश दिए।
कहा कि डबल इंजन सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक मिले। आश्वासन दिया कि कृषि से जुड़ी किसी भी समस्या को सरकार गंभीरता से लेगी। समयबद्ध तरीके से समाधान करेगी। इस अवसर पर रीजनल हैड एसबीआई परमानंद शर्मा, आरएसएम रूपक बिष्ट, स्टेट हैड विपुश डिमरी, किसान संजय थपलियाल, भरत राम बड़ोनी, सुनील डोभाल, विनोद बड़ोनी, ओम प्रकाश डोभाल, प्रवीण डोभाल, राकेश डिमरी, सूरत सिंह, जवाहर सिंह, अरविंद बड़ोनी, देव बड़ोनी, सुदेश बड़ोनी, रमेश डोभाल आदि मौजूद रहे।