पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। ग्राम सहदौरा के जंगल में पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 और धार 3/25 आर्म्स एक्ट में तहत केस दर्ज कर लिया है। बीते मंगलवार को पुलभट्टा पुलिस को फरार चल रहे गो तस्कर शकील पुत्र सलीम उर्फ भलुवा मियां निवासी ग्राम शहदौरा के बाइक पर सवार होकर शहदौरा में जंगल के रास्ते शक्तिफार्म को भागने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने शक्तिफार्म रोड पर शहदौरा के जंगल में कच्चे रास्ते पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। शकील के बाइक पर आने पर पुलिस ने उसे रोकने प्रयास किया। अपने आपको घिरता देख शकील बाइक छोड़कर पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायर करते हुए जंगल की ओर भाग गया। घटना में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। एसआई पंकज कुमार ने अपनी आत्मरक्षा में जबावी फायर किया, शकील के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।