
दमोह(आरएनएस)। मध्यप्रदेश में दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा अपने मित्र की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के कोतवाली क्षेत्र के बड़ापुरा का निवासी मुकेश अहिरवार, बहनोई भरत अहिरवार और रवि अहिरवार कल रात एक मोटरसायकल से शराब पीने के लिए ग्राम समन्ना के पास स्थित शराब दुकान पर गए थे। जहां से शराब पीने के बाद तीनों वापस लौट रहे थे, तभी मुकेश अहिरवार और रवि के बीच विवाद हो गया। इसके बाद रवि ने धारदार हथियार से मुकेश के गले पर वार कर दिया और मोटरसायकल से उतर कर भाग गया। घायल मुकेश अपने बहनोई भरत के साथ कोतवाली थाने पहुंचा। जहां से उसे पुलिस द्वारा तत्काल ही उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

