कोट में लिलियम के फूल की बिक्री हुई शुरू

पौड़ी(आरएनएस)। कोट ब्लॉक में मातृ शक्ति फेडरेशन द्वारा उद्यान विभाग, ग्रामोत्थान परियोजना और यूएसआरएलएम के सहयोग से पॉली हाउसों में लिलियम फूल का उत्पादन शुरू हो गया है। प्रथम चरण में गांवों से फूलों की स्टिक की पहली खेप बाजार में बिक्री के लिए भेज दी गई है। खास बात यह है कि पुष्प उत्पादन के बाद किसानों को मार्केटिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एक फर्म से अनुबंध किया गया है, जो खेत से ही फूल ले जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि जिले में किसानों की आजीविका संवर्द्धन के लिए व्यवसायिक स्तर पर पुष्प उत्पादन, मशरूम उत्पादन, हल्दी और हर्बल टी जैसे कई प्रोजेक्ट पर कलस्टर अप्रोच के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत कोट ब्लॉक के कोट गांव में व्यवसायिक रूप से लिलियम पुष्प उत्पादन की योजना बनाई गई। प्रोजक्ट शुरू करने के लिए उद्यान विभाग द्वारा 22 पॉली हाउसों का निर्माण कराया गया। जिसमें से पहले चरण में 8 पॉली हाउसों में समूह की महिलाओं द्वारा लिलियम के बल्ब रोपे गए। इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा हालैंड से लिलियम की ओरिएंटल एवं डॉसिंग स्टार वैराइटी के 16 हजार बल्ब मंगवाएं गए। अगले चरण में सभी पॉली हाउस में लिलियम की खेती की जाएगी। ग्रामोत्थान के जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट ने बताया कि अनुबंधित कंपनी द्वारा किसानों को फ्लावर कटिंग, ग्रेडिंग व पैकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद किसानों ने लिलियम की हार्वेस्टिंग कर 285 फूलों की स्टिक कंपनी को विक्रय हेतु उपलब्ध कराई। इस अवसर पर पुष्प उत्पादक समूह सदस्य लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, शांति देवी, माधुरी देवी, बीरा देवी आदि शामिल रहे। कहा कि अगली बार वह इस कार्य को सभी 20-22 पॉली हाउसों में करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों द्वारा इस सीजन में लगभग 15-16 हजार लिलियम के फूलों की स्टिक तैयार कर कंपनी को विक्रय कराई जाएगी। इन किसानों द्वारा 8 पॉली हाउसों से लगभग 10-12 लाख के फूल विक्रय किए जायेंगे। हर पॉली हाउस से तीन माह में 70-80 हजार का लाभ किसानों को होगा।