उद्योगों के लिए नए नियमों की जानकारी दी

हल्द्वानी(आरएनएस)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से गुरुवार को एक होटल में उद्योग सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें उद्योगों से जुड़े 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें नई तकनीक, जल संकट की सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जल का स्मार्ट उपयोग करने की भी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट रहे। उन्होंने भारतीय मानकों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मानकीकरण न केवल उद्योगों, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी अहम भूमिका निभाता है। यह हमारे समाज को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने सभी से भारतीय मानकों को अपनाने और उनका पालन करने का आह्वान किया। जल संसाधन विभाग के निदेशक अंशुमान ने जल के स्मार्ट उपयोग पर जानकारी दी। बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने बीआईएस की ओर से उपभोक्ताओं और उद्योगों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे नए प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हल्द्वानी, सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर के उद्योग क्लस्टरों से 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।