कार लेकर किराया नहीं चुकाने पर दो के खिलाफ केस

देहरादून(आरएनएस)। कार लेकर किराया नहीं चुकाने के दो आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। अभिनव मखलोगा निवासी भागीरथीपुरम, बंजारावाला ने पुलिस को शिकायत दी। आरोप लगाया कि विनिता मिश्रा नाम की महिला के जरिए वह मुकेश साहनी से मिले। विनिता ने आश्वासन दिया कि मुकेश उसके विश्वास का व्यक्ति है। भरोसे में आकर पीड़ित ने बीते अक्तूबर में आरोपी को अपनी दो कार किराये पर दे दी। आरोप है कि कार लेने के बाद विनिता और मुकेश ने कोई भुगतान नहीं किया। पांच जनवरी तक दोनों कार वापस लौटाने का आश्वासन दिया। यह तिथि भी बीती। इसके बावजूद आरोपियों ने न तो किराया दिया न और दोनों कार लौटाई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले में विनिता मिश्रा और मुकेश साहनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।