पोस्टर हटाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
चम्पावत(आरएनएस)। प्रशासन ने निजी और सरकारी संपत्ति पर लगाए पोस्टर और बैनर हटाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि अधिकतर पोस्टर कांग्रेस पार्टी के हटाए गए हैं। निकाय चुनाव के चलते आरओ और एसडीएम नितेश डांगर के निर्देश पर कई स्थानों पर बैनर और पोस्टर हटाए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. महेश ढेक के आवास पर पार्टी प्रत्याशी के पोस्टर हटाने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। प्रवक्ता डॉ. महेश ढेक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह कुटियाल, प्रदीप देव, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव भुवन चौबे आदि ने कहा कि अधिकतर पोस्टर कांग्रेस प्रत्याशी के हटाए गए हैं। पोस्टर हटाने का कार्य देख रहे बाराकोट के तहसीलदार हरीश नाथ ने बताया कि नगर में बगैर अनुमति के लगे सभी प्रत्याशियों के पोस्टर हटाए गए हैं। कहा कि मकान मालिक के न मिलने पर किराएदारों से पूछताछ की गई।