रोशनाबाद में नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म मामले का आयोग ने लिया संज्ञान

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड महिला आयोग ने हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आई 17 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म के मामले का संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होने वाली हैं। रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में कई छात्र-छात्राएं प्रैक्टिस के लिए आए हैं। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल को फोन पर इसकी जानकारी दी है। महिला आयोग अध्यक्ष ने इसे निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर वार्ता की और कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने आयोग को बताया कि पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के उपरांत ही जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। आरोपी कोच को गिरफ्तार कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!