उत्तरकाशी में चार लाख की चरस पकड़ी

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी दो मामलों में जेल जा चुका है। पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मामला दर्ज किया है। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार की सायं को साल्ड रोड तलाशी ली। यहां जुंकाणी गांव जाने वाले कच्चे मार्ग नाली के पास से पुलिस ने 29 वर्षीय नरेश पुत्र काशीराम निवासी ऊपरीकोट, उत्तरकाशी को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2020 और 2023 में एनडीपीएस ऐक्ट के दो मामलों में जेल जा चुका है। टीम में गजेंद्र रावत, महेंद्र चौहान, गिरीश भट्ट आदि पुलिसकर्मी थे।

शेयर करें..