दो कारों की टक्कर , हादसे में 6 लोग घायल
ऋषिकेश। मोतीचूर के जंगल में दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल को राजकीय चिकित्सालय से एम्स के लिए रेफर कर दिया है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह जीवनसराय, नजीबाबाद, यूपी निवासी प्रधान प्रवीन (34) पत्नी मोहम्मद साजिद कार से देहरादून आ रही थीं। कार में उनके साथ उनके पांच बच्चे भी सवार थे। कार को चालक चमनलाल चला कर रहे थे। इसी बीच मोतीचूर जंगल स्थित खांड गांव पुलिया के समीप देहरादून की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइड से उनकी कार को टक्कर मार दी। इसमें प्रवीन, उनका दस साल का बेटा सैफ घायल हो गए। संध्या (15), कैफ (13), शाहिद (8), खुशी (3) को मामूली चोटें आईं। जबकि हादसे में दूसरी कार में सवार चालक तौसिफ (25) ब्राह्मणवाला, महबूब कॉलानी, हिना (20) पत्नी तौसीफ, रोशन (45) पुत्र अब्दुल रशीद, सिमरन (35) पत्नी मोहम्मद दानिश, हुसना (52) पत्नी शमीम अहमद घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने 108 सेवा की मदद से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें हुसना की हालत गंभीर होने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि हादसे की वजह ओवरटेक करना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।