पशु क्रूरता के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।   हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी कि पांच लोग छह बैलों को कटान के लिए नाथूखेड़ी से अकबरपुर जाने वाले रास्ते पर लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने बैलों समेत तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया था, जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोतवाली लाकर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया है। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम सुनीता, गीता और रीता निवासी गांव डेरा माणकपुर थाना झबरेड़ा बताया है। फरार आरोपियों के नाम उमेश कुमार और संदीप निवासी डेरा माणकपुर बताए गए हैं।